Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के सुदर्शनम बाबू अमेरिका के शीर्ष विज्ञान बोर्ड में नियुक्त किये गये

भारतीय मूल के सुदर्शनम बाबू अमेरिका के शीर्ष विज्ञान बोर्ड में नियुक्त किये गये


Advertisement :

2020-04-22 : हाल ही में, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 अप्रैल 2020 को भारतीय मूल के सुदर्शनम बाबू को देश के राष्ट्रीय विज्ञान बोर्ड में नियुक्त किया है। उन्हें छह साल के कार्यकाल के लिए राष्ट्रीय विज्ञान बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने साल 1988 में आईआईटी-मद्रास से टेक्नोीलॉजी पोस्टस ग्रेजुएशन (इण्डमस्ट्रियल मेटलर्जी- वेल्डिंग) और साल 1986 में कोयंबटूर के पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग (ई-मेटलर्जी) में ग्रेजुएशन किये है।

पाठकों को बता दे की सुदर्शनम बाबू इस प्रतिष्ठित बोर्ड में तीसरे भारतीय-अमेरिकी होंगे। अन्य दो एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से सेथुरमन पंचनाथन और यूनिवर्सिटी ऑफ वर्मोंट से सुरेश वी गरिमेला इस बोर्ड में शामिल हैं। वे वर्तमान में इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च एंड ग्रेजुएट एजुकेशन के लिए ब्रेडसेन सेंटर के निदेशक हैं, साथ ही ओआरएनएल गवर्नर के उन्नत विनिर्माण के अध्यक्ष भी हैं।

Provide Comments :


Advertisement :