Forgot password?    Sign UP
MP सरकार ने मुख्यमंत्री COVID-19 योद्धा कल्याण योजना लॉन्च की

MP सरकार ने मुख्यमंत्री COVID-19 योद्धा कल्याण योजना लॉन्च की


Advertisement :


2020-04-22 : हाल ही में, मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री COVID-19 योद्धा कल्याण योजना लॉन्च की है। मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार, प्रदेश के लगभग एक लाख आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं और सहायिकाओं को मुख्यमंत्री COVID-19 योद्धा कल्याण योजना का लाभ प्राप्त होगा। मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग के सभी सफाई कर्मचारी, वार्डबॉय, आशा कार्यकर्त्ता, पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, विशेषज्ञ तथा अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, नगरीय प्रशासन के सभी सफाई कर्मचारियों, आदि को भी शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री COVID-19 योद्धा कल्याण योजना के बारे में :-

# इस योजना के अनुसार, यदि कोरोनावायरस से लड़ते हुए किसी भी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजन को 50 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।

# हालांकि, संक्रमित व्यक्ति के इलाज के दौरान संक्रमित होने पर इलाज का खर्च इसकी परिधि में नहीं आएगा।

# योजना 30 मार्च से 30 जून तक के लिए लागू की गई है।

# 30 सितंबर तक दावे किए जा सकेंगे।

# इस योजना के लिए राजस्व विभाग नोडल विभाग बनाया है।

# केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत विशेष बीमा योजना शुरू की है।

Provide Comments :


Advertisement :