Forgot password?    Sign UP
अजय माथुर टीईआरआई (TRI) के महानिदेशक नियुक्त किए गए |

अजय माथुर टीईआरआई (TRI) के महानिदेशक नियुक्त किए गए |


Advertisement :

0000-00-00 : अजय माथुर को 24 जुलाई 2015 को ऊर्जा और संसाधन संस्थान(टीईआरआई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया | तथा वह आरके पचौरी का स्थान लेंगे जिन्हें सहकर्मी के साथ यौन शोषण के आरोप में पद से हटा दिया गया है | और आपको बता दे की वर्तमान में अजय माथुर केंद्र सरकार के अधीन आने वाली संस्था ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के महानिदेशक है |

टीईआरआई के बारे में कुछ सामान्य बाते इस प्रकार है :-
# टीईआरआई एक गैर लाभ अनुसंधान संस्थान है जो ऊर्जा, पर्यावरण और सतत विकास के क्षेत्र में अनुसंधान करती है |
# यह संस्था 1974 में टाटा एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट के रूप में स्थापित की गई थी, वर्ष 2003 में इसका नाम बदलकर ऊर्जा और संसाधन संस्थान रख दिया गया |
# वर्ष 2013 में इंटरनेशनल सेंटर फॉर क्लाइमेट गवर्नेंस द्वारा इसे सर्वोच्च ग्लोबल थिंक टैंक के रूप में स्थान दिया गया था |

Provide Comments :


Advertisement :