
पुरे भारत में मातृ दिवस (Mother’s Day 2020) मनाया गया
2020-05-11 : हाल ही में, 10 मई 2020 को पुरे भारत में मातृ दिवस मनाया गया है। पाठकों को बता दे की भारत में मातृ दिवस (Mothers Day) हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। पिछले साल मदर्स डे 12 मई को मनाया गया था। इसकी शुरुआत को लेकर विशेषज्ञों में मतभेद है, जिसके चलते यह कई देशों में अलग-अलग तारीखों को मनाया जाता है।
मदर्स डे की तिथि को लेकर दुनियाभर में हमेशा ही मतभेद रहा है। मदर्स डे बोलीविया में 27 मई को मनाया जाता है। इसकी वजह 27 मई, 1812 की क्रांति है, जिसमें स्पेन की सेना ने बॉलीविन महिलाओं की नृसंश हत्या कर दी थी, जो आजादी के लिए लड़ रही थीं। उन महिलाओं के सम्मान में 27 मई को “मदर्स डे” मनाया जाता है। वहीं, ग्रीस के लोग अपनी मां के प्रति स्नेह और सम्मान के लिए इस पर्व को हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाते हैं। भारत में भी इसी तिथि को मदर्स डे मनाया जाता है।