
चीन ने जीता ऑनलाइन नेशंस कप शतरंज का खिताब
2020-05-12 : हाल ही में, चीन ने कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में लगे लॉकडाउन के बीच पहली बार आयोजित फिडे चैस डॉट कॉम ऑनलाइन नेशंस कप शतरंज खिताब जीत लिया। पाठकों को बता दे की छह टीमों के बीच भारत को पांचवां स्थान मिला। चीन ने राउंड रोबिन दौर में शानदार प्रदर्शन किया और फिर सुपर फाइनल में अमेरिका से 2-2 का ड्रा खेला जो उसे खिताब दिलाने के लिए काफी था। अमेरिका को दूसरा स्थान, यूरोप को तीसरा स्थान, रूस को चौथा स्थान, भारत को पांचवां स्थान और शेष विश्व टीम को छठा स्थान मिला।
इस टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार जिस टीम ने राउंड रोबिन दौर में शानदार प्रदर्शन किया और यदि फाइनल में स्कोर टाई भी रह जाए तो उसे चैंपियन बनना था। फाइनल का स्कोर टाई रहा लेकिन चीन ने राउंड रोबिन दौर के अपने प्रदर्शन के कारण खिताब जीत लिया