मध्यप्रदेश सरकार ने ‘FIR-आपके द्वार’ योजना की शुरुआत की
2020-05-12 : हाल ही में, मध्य प्रदेश पुलिस ने घर बैठे हुए ही प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए 11 मई 2020 को ‘FIR-आपके द्वार’ योजना की शुरुआत की है। इसे पायलट प्रोजेक्ट (प्रायोगिक परियोजना) के रूप में प्रदेश के 23 थानों से शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत शिकायत प्राप्त होते ही ‘डायल 100’ टीम शिकायतकर्ता के घर जाकर प्राथमिकी दर्ज करेगी।
मध्यप्रदेश सरकार का दावा है कि मध्य प्रदेश इस प्रकार की योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह योजना 11 संभागीय मुख्यालयों के एक शहरी थाना और एक ग्रामीण थाने और गैर संभागीय मुख्यालय दतिया के एक शहरी थाना सहित पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में 23 थानों में प्रारंभ की गई है।