Forgot password?    Sign UP
इटली ने सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने हेतु ‘iFeel-You’ ब्रेसलेट विकसित किया

इटली ने सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने हेतु ‘iFeel-You’ ब्रेसलेट विकसित किया


Advertisement :

2020-05-15 : हाल ही में, जेनोआ स्थित इटैलियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए “iFeel-You” ब्रेसलेट विकसित किया है। यह ब्रेसलेट उपयोगकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने में मदद करेगा। इस ब्रेसलेट को कोरोनोवायरस लॉकडाउन में सुरक्षा के उपायों के रूप में विकसित किया गया है, जिनमे धीरे-धीरे छुट दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार यह ब्रेसलेट केवल एक रेडियो सिग्नल का उपयोग करता ,है जिससे दूसरे ब्रेसलेट ने नजदीक आने का पता चल जाता है, हालाँकि ये जीपीएस का इस्तेमाल नहीं करता है जिसके कारण उपयोगकर्ता की लोकेशन को ट्रैक नहीं किया जा सकता है। यह तभी संकेत देकर याद दिलाता है जब सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न किया जा रहा होता हैं।

Provide Comments :


Advertisement :