Forgot password?    Sign UP
कोविड-19 मरीजों की जांच हेतु कोबास-6800 नामक परीक्षण मशीन राष्‍ट्र को समर्पित की गयी

कोविड-19 मरीजों की जांच हेतु कोबास-6800 नामक परीक्षण मशीन राष्‍ट्र को समर्पित की गयी


Advertisement :

2020-05-15 : हाल ही में, 14 मई 2020 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भारत को कोविड-19 मरीजों की जांच के लिए कोबास-6800-(COBAS-6800) नामक परीक्षण मशीन राष्ट्रं को समर्पित की। बता दे की यह पहली ऐसी परीक्षण मशीन है जिसे सरकार ने कोविड-19 मरीजों की जांच के लिए खरीदा है और इसे राष्ट्री्य रोग नियंत्रण केन्द्रि एनसीडीसी में स्थापित किया गया है। डॉक्टर हर्षवर्धन ने एनसीडीसी के नियंत्रण कक्ष और परीक्षण प्रयोगशालाओं का दौरा किया और कोविड-19 परीक्षण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोबास-6800 रोबोटिक्स की क्षमता वाली एक परिष्कृत मशीन है जो स्वाकस्य् क कर्मियों के संक्रमित होने की आशंका को कम करती है। इसके साथ ही डॉ. हर्षवर्धन ने देश में कोविड-19 का परीक्षण करने की क्षमता का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने अब प्रति दिन एक लाख परीक्षण करने की क्षमता विकसित कर ली है।

उन्होंने कहा कि हमने देश में 359 सरकारी प्रयोगशालाओं और 145 निजी प्रयोगशालाओं सहित 500 से अधिक प्रयोगशालाओं में कोविड-19 के लगभग 20 लाख परीक्षण किए हैं। उन्होंने कहा कि एनसीडीसी अब पूर्णरूप से स्वचालित कोबास-6800 परीक्षण मशीन से लैस है जो वास्तविक समय में पीसीआर परीक्षण करने में सक्षम है। कोबास-6800 24 घंटों में करीब 1,200 नमूनों सहित उच्च गुणवत्ता और मात्रा में परीक्षण कर सकती है। इससे हमारी परीक्षण क्षमता बढ़ेगी और क्षमता की कमी की वजह से परीक्षण लंबित नहीं रहेंगे।

Provide Comments :


Advertisement :