
दिलीप उम्मेन बने भारतीय इस्पात संघ (ISA) के नए अध्यक्ष
2020-05-21 : हाल ही में, भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) ने दिलीप उम्मेन को नया अध्यक्ष चुना है। उनका कार्यकाल तत्काल शुरू हो गया है। आईएसए ने एक बयान में कहा, "दिलीप उम्मेन, सीईओ, आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया ने आईएसए के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है। उनका चयन आज, 19 मई, 2020 को आयोजित बोर्ड की असाधारण बैठक में किया गया।" इससे पहले इस पद पर टाटा स्टील के सीईओ टी वी नरेंद्रन का कार्यकाल अगस्त में समाप्त होने वाला था। उन्होंने उससे पहले एक मई को अध्यक्ष पद से हटने का फैसला किया।
पाठकों को बता दे की उम्मेन को सर्वसम्मति से दो वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया है। आईएसए के एक अधिकारी ने कहा कि नये अध्यक्ष ने तत्काल अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। आईएसए के बयान में कहा गया है कि उम्मेन का इस्पात उद्योग में 37 साल से अधिक का अनुभव है। वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर से पढ़े हुए हैं।"