
अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया
2020-05-22 : हाल ही में, 22 मई 2020 को दुनियाभर में अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया है। पाठकों को बता दें की हर वर्ष 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस मनाया जाता है। इसे “विश्व जैव-विविधता संरक्षण दिवस” भी कहते हैं। इसका प्रारंभ संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया था। यह भी ध्यान दे की नैरोबी में 29 दिसंबर 1992 को हुए जैव-विविधता सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया था, किंतु कई देशों द्वारा व्यावहारिक कठिनाइयां जाहिर करने के कारण इस दिन को 29 मई की बजाय 22 मई को मनाने का निर्णय लिया गया।
इसमें विशेष तौर पर वनों की सुरक्षा, संस्कृति, जीवन के कला शिल्प, संगीत, वस्त्र-भोजन, औषधीय पौधों का महत्व आदि को प्रदर्शित करके जैव-विविधता के महत्व एवं उसके न होने पर होने वाले खतरों के बारे में जागरूक करना है।