
अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day) मनाया गया
2020-05-23 : हाल ही में, 21 मई 2020 को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया गया है। संयुक्त राष्ट्र ने अर्थव्यवस्था और लोगों के जीवन में चाय के महत्व को देखते हुए 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस घोषित किया था। दरअसल भारत, श्रीलंका, नेपाल, वियतनाम, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, केन्या, मलावी, मलेशिया, युगांडा और तंजानिया जैसे चाय उत्पादक देशों में साल 2005 से 15 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता रहा है। लेकिन साल 2015 में भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से सिफारिश की थी कि 21 मई को “अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस” घोषित किया जाए, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 15 दिसंबर 2019 को 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस घोषित कर दिया। इस दिवस का मुख्य लक्ष्य चाय के स्थायी उत्पादन को बढ़ावा देना, गरीबी और भूख से लड़ने में जागरूकता बढ़ाना है।