Forgot password?    Sign UP
आंध्रप्रदेश सरकार ने MSMEs क्षेत्र को सहारा देने के लिये ‘रीस्टार्ट’ नामक कार्यक्रम शुरू किया

आंध्रप्रदेश सरकार ने MSMEs क्षेत्र को सहारा देने के लिये ‘रीस्टार्ट’ नामक कार्यक्रम शुरू किया


Advertisement :

2020-05-25 : हाल ही में, आंध्रप्रदेश राज्य सरकार ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रभावित राज्य के MSMEs क्षेत्र को सहारा देने के लिये ‘रीस्टार्ट’ (ReStart) नामक एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम से MSMEs की 98,000 इकाइयों को लाभ होने की उम्मीद जताई गई है जो 10 लाख से अधिक लोगों को रोज़गार प्रदान करती हैं। और इसके अंतर्गत MSMEs सेक्टर के पुनरुद्धार के लिये आंध्रप्रदेश सरकार 1100 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

मुख्यमंत्री ने 450 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी करते हुए कहा कि MSMEs सेक्टर की फर्मों को कम ब्याज दरों पर इनपुट पूंजी ऋण प्रदान करने के लिये 200 करोड़ रुपए का एक विशेष कोष बनाया जाएगा। एवं इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सरकार ने MSMEs से खरीदे जाने वाले लगभग 360 उत्पादों की पहचान की है जिनकी सरकारी खरीद पर 45 दिनों के अंदर पैसों का भुगतान किया जाएगा। कुल खरीद में से लगभग 25% सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से, 4% SC/ST सामुदायिक उद्यमों से और 3% महिला उद्यमियों से खरीदा जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :