
उदय कोटक बने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के नए अध्यक्ष
2020-06-04 : हाल ही में, कोटक महिंद्रा बैंक के मौजूदा सीईओ उदय कोटक को अब साल 2020-21 के लिए उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation Of Indian Industry) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की उनसे पहले किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस चयरमैन टोयोटा किर्लोस्कर इस पद पर नियुक्त थे।
इसके साथ ही बजाज फिनसर्व लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव बजाज सीआईआई के उपाध्यक्ष चुने गये हैं। कोटक दो दशकों से सीआईआई से जुड़े हैं और उद्योग मंडल को अपनी सेवाएं देते रहे हैं। वही उदय कोटक कोरोना काल में सिर्फ एक रुपए की सैलरी लेने का घोषणा किया था।