Forgot password?    Sign UP
मशहूर फिल्मकार बासु चटर्जी का निधन

मशहूर फिल्मकार बासु चटर्जी का निधन


Advertisement :


2020-06-04 : हाल ही में, 04 जून 2020 को मशहूर फ़िल्मकार और स्क्रीनराइटर बासु चटर्जी का निधन हुआ है। उन्होंने मुंबई में अपनी अंतिम सांस ली। बढ़ती उम्र के साथ होने वाली दिक्कतों के चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पाठकों को बता दे की उन्होंने छोटी सी बात, रजनीगंधा, बातों बातों में, एक रुका हुआ फैसला और चमेली की शादी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। वह 93 साल के थे।

बासु का जन्म राजस्थान के अजमेर में हुआ था और उन्होंने भारतीय सिनेमा में सराहनीय काम किया था। मुंबई के एक अखबार में कार्टूनिस्ट और इलस्ट्रेटर का काम करने वाले बासु के बारे में किसने सोचा था कि वो भारतीय सिनेमा को अगली सीढ़ी पर कदम रखने में मदद करने वाले दिग्गज फिल्ममेकर साबित होंगे। उनकी फिल्मों की फेहरिस्त की बात करें तो ये बहुत लंबी है। उन्होंने पिया का घर, उस पार, चितचोर, स्वामी, खट्टा मीठा, प्रियतमा, चक्रव्यूह, जीना यहां, बातों बातों में, अपने प्यारे, शौकीन और सफेद झूठ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।

Provide Comments :


Advertisement :