मशहूर गीतकार अनवर सागर का निधन
2020-06-04 : हाल ही में, 03 जून 2020 को मशहूर गीतकार अनवर सागर का निधन हुआ है। 70 साल के अनवर सागर ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक, मशहूर गीतकार लंबे अरसे से दिल से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।
अनवर ने बॉलीवुड में 80-90 के दशक में अजय देवगन की “विजयपथ”, डेविड धवन की फिल्म “याराना”, जैकी श्रॉफ की “सपने साजन के”, अक्षय कुमार की हिट फिल्में “खिलाड़ी” और “मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी” के लिए गाने लिखे हैं। हालांकि अक्षय कुमार की फिल्म का गाना “वादा रहा सनम” आज भी लोगों की जुबां पर रहता है। इस गाने में अक्षय कुमार और आयशा जुल्का की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी।