Forgot password?    Sign UP
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) मनाया गया

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) मनाया गया


Advertisement :

2020-06-08 : हर वर्ष 07 जून को दुनियाभर में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। पाठकों को बता दे की सबसे पहले इस दिन को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 2018 में खाद्य और कृषि संगठन के सहयोग से मनाने का ऐलान किया गया था। इस दिन को मनाने के पीछे खाद्य सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करने का उद्देश्य था। जो खराब भोजन का सेवन करने की वजह से गंभीर रोगों के शिकार बन जाते हैं। साल 2019 में ‘वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे’ की थीम ‘खाद्य सुरक्षा, सभी का व्यवसाय’ थी। संयुक्त राष्ट्र ने इस साल के लिए कोई थीम जारी नहीं की है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार की थीम भी “Food safety, everyone’s business” ही रहेगी।

कोरोना वायरस जैसी महामारी के संक्रमण को देखते हुए इस बार विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2020 वर्चुअली मनाया जाएगा। जिसमें लोगों को सेहत से जुड़े मुद्दों पर ऑनलाइन एक-दूसरे के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा। साथ ही लोग इस दौरान अपने काम का प्रदर्शन करते हुए स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा दे सकते हैं। इतना ही नहीं लोग इस मौके पर एक दूसरे के विचारों से प्रेरणा लेते हुए कई चीजें सीखते हुए अपनी कहानियों को भी साझा करते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :