Forgot password?    Sign UP
एम. नेत्रा बनी UNDAP की गुडविल एंबेसडर टू द पूअर

एम. नेत्रा बनी UNDAP की गुडविल एंबेसडर टू द पूअर


Advertisement :

2020-06-08 : कोरोना महामारी के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद के लिए अपनी जीवनभर की कमाई खर्च करने वाली एम. नेत्रा की तरफ से जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़ाए गए हाथ को संयुक्त राष्ट्र (UN) ने शुक्रवार को सम्मान से थामते हुए उसे यूनाइटेड नेशन एसोसिएशन फॉर डेवलपमेंट एंड पीस (UNDAP) का "गुडविल एंबेसडर टू द पूअर" नियुक्त किया है। आठवीं की छात्रा 13 वर्षीय नेत्रा को एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई है।

गौरतलब है कि पिता मोहन ने बेटी नेत्रा की प्रेरणा से अपनी जिंदगीभर की कमाई पांच लाख रुपये खर्च करके लॉकडाउन के दौरान 600 परिवारों की मदद की थी। मोहन के काम की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भी की थी।

Provide Comments :


Advertisement :