
राहुल श्रीवास्तव को रोमानिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया
2020-06-08 : हाल ही में, राहुल श्रीवास्तव को रोमानिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की इससे पहले 2015 से 2018 तक वे वेनेजुएला में राजदूत एवं लंदन स्थित भारतीय दूतावास में कार्य कर चुके हैं। रोमानिया के राजदूत बनने पर एनआइटी के पूर्व छात्रों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी गई।
राहुल श्रीवास्तव के बारे में :-
# छत्तीसगढ़ के राजनंद गांव में जन्मे राहुल वहां के सेंट मेरी स्कूल से इंटर की परीक्षा पास करने के बाद रेवेंशा विश्वविद्यालय, कटक से स्नातक किया।
# इसके बाद एनआइटी राउरकेला से एमसीए की पढ़ाई की।
# 1999 में सिविल सर्विसेस की परीक्षा में 22 वां स्थान प्राप्त किया।
# आरंभ से भी भारतीय वैदेशिक सेवा में रुचि रखने वाले राहुल ने आइएफएस में योगदान किया था।