
आंध्रप्रदेश सरकार ने “जगन्नाण चेदोडु” योजना शुरू की
2020-06-12 : हाल ही में, आंध्रप्रदेश राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के कारण अपनी आजीविका जुटाने में असमर्थ दरजी, नाई और धोबी को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए “जगन्नाण चेदोडु” (Jagananna Chedodu) नामक योजना की शुरूआत की है। इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से कम आयु के 2.47 लाख लाभार्थियों को 10,000 रूपए की एकमुश्त वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसमें 82,347 राजकास (धोबी), 38,767 नाई ब्राह्मण (नाई) और 1.25 लाख दर्जीयों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
पाठकों को बता दे की इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने तीन अगस्त को फिर से खोलने के दिन आने वाले सभी छात्रों को स्कूल किट प्रदान करने की घोषणा की है। प्रत्येक किट में किताबें, नोटबुक, जूते, मोजे और तीन जोड़ी वर्दी दी जाएगी हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए 40 लाख छात्रों के लिए 1.20 करोड़ वर्दी बनाने का आर्डर दिया है।