Forgot password?    Sign UP
हिमाचल प्रदेश सरकार ने

हिमाचल प्रदेश सरकार ने "पंचवटी योजना" की शुरुआत की


Advertisement :

2020-06-12 : हाल ही में, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों हेतु ‘‘पंचवटी योजना’’ का शुभारंभ किया। पाठकों को बता दे की इस योजना में ग्रामीण विकास विभाग केे माध्यम से मनरेगा योजना के अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं से युक्त सभी विकास खंडों में पार्क और बागीचे विकसित किए जाएंगे। योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को मनोरंजन के साथ पार्क और बागीचों की सुविधा उपलब्ध करवाना है।

हिमाचल सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और 14वें वित्त आयोग अभिसरण में न्यूनतम एक बीघा की समतल भूमि पर इन पार्कों और बागीचों को विकसित किया जाएगा। इन पार्कों में आयुर्वेदिक और औषधीय पौधे लगाने के अलावा बुजुर्गों के लिए मनोरजंन के लिए मनोरंजक उपकरण, पैदल पथ और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

Provide Comments :


Advertisement :