Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक रतन लाल ने जीता विश्व खाद्य पुरस्कार 2020

भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक रतन लाल ने जीता विश्व खाद्य पुरस्कार 2020


Advertisement :

2020-06-13 : हाल ही में, 11 जून 2020 को मशहूर भारतवंशी अमेरिकी मृदा विज्ञानी रतन लाल को उनके शोध कार्य के लिए “विश्व खाद्य पुरस्कार 2020” दिए जाने की घोषणा की गई है। उन्हें 2,50,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.90 करोड़ रुपये) बतौर पुरस्कार दिए जाएंगे। पाठकों को बता दे की यह पुरस्कार अमेरिकी संस्था व‌र्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन द्वारा वर्ष 1987 से दिया जा रहा है। रतनलाल ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी (ओएसयू) में कार्बन प्रबंधन व सिक्वेस्ट्रेशन सेंटर के संस्थापक निदेशक हैं।

इस मौके पर भारतीय मूल के मृदा वैज्ञानिक रतन लाल ने कहा, 2020 के विश्व खाद्य पुरस्कार प्राप्त करने की असीम खुशी और उत्साह है। मुझे दुनिया भर के किसानों के लिए काम करने का विशेष अवसर व सम्मान मिला। इसके लिए मैं कृतज्ञ हूं।’’उन्होंने कहा, ‘‘फिर भी, मानवता को खिलाने का गंभीर दायित्व तब तक पूरा नहीं होता है जब तक कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ धरती पर और स्वच्छ वातावरण में पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक भोजन उपलब्ध नहीं हो।’’लाल ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी (ओएसयू) में कार्बन प्रबंधन और सिक्वेस्ट्रेशन सेन्टर के संस्थापक निदेशक हैं।

Provide Comments :


Advertisement :