
इम्तियाजुर रहमान बने UTI म्यूचुअल फंड के नए CEO
2020-06-15 : हाल ही में, UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने इम्तियाजुर रहमान को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की कंपनी में यह पद करीब दो साल से रिक्त था। रहमान करीब दो साल से कंपनी के कार्यवाहक सीईओ रहे। इससे पहले वह 2012-13 में कार्यवाहक सीईओ रहे थे। वह कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) भी रह चुके हैं। रहमान कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार सहित विभिन्न विभागों की अगुवाई कर चुके है। रहमान 1998 में यूटीआई समूह में आए थे। वह 2003 से एएमसी से जुड़े हैं।
यूनिट ट्रस्ट आफ इंडिया (यूटीआई) के पुनर्गठन के बाद संगठन में बदलाव लाने में भी उनकी भूमिका रही है। यूटीआई एएमसी ने कहा है कि कंपनी जल्द ही आईपीओ लाने की तैयारी में है। अब प्रबंधन के शीर्ष स्तर पर नियुक्ति से सेबी की भी चिंता दूर होगी। कंपनी ने दिसंबर 2019 में ही सेबी के पास आईपीओ संबंधी दस्तावेज सौंप दिये थे।