
कैथी ल्यूडर्स बनी NASA की स्पेस फ्लाइट प्रोग्राम की पहली महिला प्रमुख
2020-06-15 : हाल ही में, स्पेस में प्राइवेट क्रू फ्लाइट को पहुंचाने में कामयाबी हासिल करने वालीं कैथी ल्यूडर्स (Kathy Leuders) को ह्यूमन स्पेसफ्लाइट (Human Spaceflight) की पहली महिला प्रमुख बनाया गया है। नासा ने कहा कि कैथी ने कमर्शियल क्रू और कमर्शियल कार्गो दोनों कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक प्रबंधित किया है। HEO का नेतृत्व करने के लिए वो एकदम सही इंसान हैं, क्योंकि हम 2024 में अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर भेजने के लिए तैयारी में हैं।
कैथी ल्यूडर्स के बारे में :-
# कैथी ल्यूडर्स साल 1992 में नासा के साथ जुड़ी थीं।
# कैथी ने 30 मई को स्पेसएक्स रॉकेट के जरिए दो एस्ट्रोनॉट्स को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भेजने का निरीक्षण किया था। ध्यान दे की यह अमेरिका की पहली कमर्शियल फ्लाइट थी, जो कि क्रू को लेकर स्पेस में गई थी।
# ल्यूडर्स कई सालों से स्पेसएक्स, बोइंग और अन्य कंपनियों द्वारा विकसित स्पेस कैप्सूल के लिए संपूर्ण परीक्षण कार्यक्रम की प्रभारी हैं। ये कंपनियां नासा के साथ मिलकर ऐसे जहाजों का निर्माण कर रहे हैं जो इंसानों को सुरक्षित स्पेस में लेकर जा सकते हैं।