
ICICI बैंक ने सैलरी खातों के लिए ‘Insta FlexiCash’ नामक सुविधा शुरू की
2020-06-16 : हाल ही में, ICICI बैंक ने अपने सैलरी खाता के ग्राहकों के लिए ‘Insta Flexicash’ नामक सुविधा लॉन्च की है। इस सुविधा के तहत सैलरी अकाउंट कस्टमर्स को ओवरड्रॉफ्ट के लिए मंजूरी तुरंत और पेपरलेस प्रक्रिया के जरिए मिलेगी। इस सुविधा का लाभ इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लिया जा सकेगा। घर बैठे ओवरड्राफ्ट के लिए अप्लाई कर सकेंगे। ओवरड्राफ्ट पर तुरंत मंजूरी मिल सकेगी और कस्टमर्स को 48 घंटों के अंदर इस ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ मिल जाएगा।
बैंक के अनुसार ओवरड्राफ्ट पर चुकाया जाने वाला ब्याज ग्राहक द्वारा ओवरड्राफ्ट की लिमिट में से इस्तेमाल किए गए अमाउंट पर ही लगेगा। मान लें अगर किसी ने 1 लाख रुपए का ओवरड्राफ्ट मंजूर कराया है लेकिन उसमें से केवल 50 हजार रुपये का इस्तेमाल किया है तो ब्याज 50 हजार रुपए पर ही लगेगा।
पाठकों को बता दे की इस सुविधा का फायदा लेने के लिए ICICI बैंक की इंटरनेट बैंकिंग पर लॉग इन कर ‘Offers’ सेक्शन में जाना होगा। यहां प्री अप्रूव्ड ओवरड्राफ्ट ऑफर चेक करें और अप्लाई करें। इस सुविधा के तहत कस्टमर्स की कुल सैलरी के 3 गुना तक के ओवरड्राफ्ट की पेशकश की जा रही है।