Forgot password?    Sign UP
केंद्र सरकार ने हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल ‘आरोग्यपथ’ लॉन्च किया

केंद्र सरकार ने हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल ‘आरोग्यपथ’ लॉन्च किया


Advertisement :


2020-06-16 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल ‘आरोग्यपथ’ लॉन्च किया है। बता दे की भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है। इसको रोकने के लिए सरकार कई उपाय कर रही है। इसी को देखते हुए सरकार ने एक नई वेबसाइट लॉन्च की गई है, जिसका नाम है “आरोग्यपथ”। कोरोना महामारी के मद्देनजर यह भारत का वेब आधारित हेल्थकेयर सप्लाई चेन सॉल्यूशन हैं।

क्या है इसका उद्देश्य?

# मैन्युफैक्चरर्स, सप्लायर्स और ग्राहकों को महत्वपूर्ण हेल्थकेयर सप्लाई की रियल-टाइम उपलब्धता प्रदान करना है।

# काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्री रिसर्च (सीएसआईआर) ने इस पोर्टल को 12 जून को लॉन्च किया है।

# सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, यह इंटीग्रेड पब्लिक प्लेटफॉर्म रोज़ाना ग्राहकों को रोज महसूस होने वाली समस्याओं जैसे सीमित आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भरता,अच्छी गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स की पहचान करने में, अधिक समय लेने वाली प्रक्रिया और सप्लायर्स की सीमित पहुंच आदि से निपटने में मदद करेगा।

# इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म मैन्युफैक्चरर्स और सप्लायर्स को पैथोलॉजिकल लैब, मेडिकल स्टोर, अस्पताल आदि जैसे ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करेगा।

# सीएसआईआर को इस पोर्टल से उम्मीद है कि यह हेल्थकेयर सप्लाई की उपलब्धता में सुधार लाकर भारत में मरीज़ की देखभाल में आने वाली कमी को पूरा करेगा।

Provide Comments :


Advertisement :