पुणे रेलवे स्टेशन ने यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए रोबोट “कैप्टन अर्जुन” लॉन्च किया
2020-06-16 : हाल ही में, मध्य रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) इकाई ने Covid-19 के प्रकोप के मद्देनजर महाराष्ट्र के पुणे स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और उनके शरीर का तापमान पता लगाने के लिये एक रोबोट तैनात किया है। अर्जुन नामक यह रोबोट 0.5 सेकेंड में ही शरीर का तापमान बता देता है। इस रोबोट को ‘कैप्टन अर्जुन’ नाम दिया है।
कैसे करता है यह काम?
# अगर यात्री के शरीर सामान्य से अधिक है तो यह रोबोट अलार्म बजा देता है।
# यह ध्वनि और वीडियो के जरिये संवाद करता है।
# साथ ही यह स्थानीय भाषा में भी बात कर सकता है।
# ‘कैप्टन अर्जुन’ यात्रियों की स्क्रीनिंग करेंगे और असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे।
# ‘कैप्टन अर्जुन’ मोशन सेंसर से लैस रोबोट है।
# रोबोट में एक पीटीजेड कैमरा और डोम कैमरा लगा है।
# कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखेगा।
# इसमें एक सायरन भी है, नेटवर्क फेल होने की दिशा में रिकॉर्डिंग के लिए इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है।