Forgot password?    Sign UP
मलयालम फिल्म निर्देशक के.आर. सचिदानंदन का निधन

मलयालम फिल्म निर्देशक के.आर. सचिदानंदन का निधन


Advertisement :

2020-06-19 : हाल ही में, मलयालम फिल्मों के निर्देशक और पटकथा लेखक केआर सचिदानंदन (KR Sachidanandan) उर्फ सैकी का निधन हो गया है। वह 48 साल के थे। कार्डियक अरेस्ट उनके निधन का कारण रहा। केआर सचिदानंदन ने कई शानदार फिल्मों का निर्देशन और पटकथा लिखी है। “चेट्टियार”, “शर्लक टॉम्स”, “ड्राइविंग लाइसेंस” जैसी फिल्मों का वो निर्देशन कर चुके हैं। साल 2015 में उन्होंने फिल्म “अनारकली” से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था।

आपको बता दें इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही हैं। बॉलीवुड से जहां इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान और फिर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर ने हर किसी को सदमे में डाल दिया तो वहीं साउथ फिल्मों के स्टार चिरंजीवी सरजा के निधन ने भी फैंस को दुखी कर दिया और अब मलयालम फिल्मों के निर्देशक केआर सचिदानंदन के निधन की खबर आ गई।

Provide Comments :


Advertisement :