
Maruti Suzuki ने करूर वैश्य बैंक के साथ मिलकर शुरू की फ्लेक्सेबल फाइनेंसिंग स्कीम
2020-06-18 : हाल ही में, भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपने ग्राहकों को नई मारुति कार खरीदने में मदद करने के लिए Karur Vysya Bank (करूर वैश्य बैंक) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत मारुति के ग्राहकों को आसान और फ्लेक्सेबल फाइनेंसिंग स्कीम के कई विकल्प मिलेंगे। बता दें की करूर वैश्य बैंक ग्राहकों को 15 मिनट के भीतर लोन दे देता है, हालांकि इसमें कुछ शर्तें लागू होती हैं।
बैंक के मौजूदा ग्राहकों को तो उसी दिन लोन मिल सकता है। लोन लेने के लिए आवेदन से लेकर लोन मिलने तक की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल किया गया है। इसमें कोई मैनुअल दखलअंदाजी नहीं होती है। करूर वैश्य बैंक के साथ साझेदारी के तहत, मारुति सुजुकी ग्राहक कई आकर्षक फाइनेंसिंग स्कीम का लाभ उठा सकते हैं और एक नई कार खरीदने के लिए ज्यादा समय तक लोन चुका सकते हैं।