
बहरीन को मिली चौथे एशियाई युवा पैरा गेम्स 2021 की मेजबानी
2020-06-18 : एशियाई पैरालंपिक समिति (APC) ने हाल ही में, घोषणा की कि बहरीन अगले साल यानी 2021 से एक से दस दिसंबर के बीच चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी करेगा। इन खेलों में 20 साल से कम उम्र के लगभग 800 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता में नौ खेलों को जगह दी गयी जिनमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, पावरलिफ्टिंग, तैराकी और टेबल टेनिस भी शामिल हैं।
पाठकों को बता दें की यह पहला अवसर होगा जबकि बहरीन एक बड़ी पैरा खेल प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा तथा उसका राष्ट्रीय संघ इन खेलों का उपयोग देश में पैरालंपिक अभियान को मंच प्रदान करने के लिये करना चाहता है।