ब्रिटिश पेट्रोलियम ने पुणे में ग्लोबल बिजनेस सर्विस सेंटर खोलने की घोषणा की
2020-06-19 : हाल ही में, ब्रिटिश मल्टीनेशनल कंपनी ने 2 हजार भारतीयों को अपने यहां पर नौकरी देने का ऐलान किया है। ऑयल एंड गैस कंपनी ब्रिटिश पेट्रोलियम ने कहा है कि वो पुणे में अपना ग्लोबल बिजनेस सर्विस सेंटर खोलने जा रही है। BP ने कहा है कि उसका ये ऑफिस जनवरी 2021 से शुरू होगा। फिलहाल ये पूरे विश्व के लिए बीपीओ और एडवांस एनालिटिक्स कैपेबिलिटी जैसी सेवाएं देगा, जिससे कंपनी को विश्व स्तर पर मदद मिलेगी। इसके साथ ही ये नया सेंटर थर्ड पार्टी बिजनेस को भी मदद देगा।
ब्रिटिश पेट्रोलियम के बारे में :-
# कोरोना वायरस के चलते कंपनी ने विश्वस्तर पर 10 हजार लोगों को बाहर करने का ऐलान किया था।
# बीपी में फिलहाल वैश्विक स्तर पर कुल 70 हजार कर्मचारी काम करते हैं।
# कंपनी के सीईओ बर्नाड लूनी ने कहा था कि तेल की वैश्विक स्तर पर खपत काफी कम हो गई है। इस छंटनी से कंपनी को अपना नुकसान कम करने में मदद मिलेगी।