Forgot password?    Sign UP
पतंजलि ने कोविड-19 के लिए ‘कोरोनिल’ नामक पहली आयुर्वेदिक दवा पेश की

पतंजलि ने कोविड-19 के लिए ‘कोरोनिल’ नामक पहली आयुर्वेदिक दवा पेश की


Advertisement :


2020-06-23 : हाल ही में, योगगुरु स्वामी रामदेव ने 23 जून 2020 को बताया कि पतंजलि आयुर्वेद ने कोविड-19 इलाज के लिए क्लीनिकली कंट्रोल्ड, शोध, प्रमाण और ट्रायल आधारित पहली आयुर्वेदिक दवा “कोरोनिल” बनाई है। कोरोना वायरस के कहर के बीच पतंजलि कोरोना के इलाज के लिए अपनी आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को बाजार में उतारा। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में इस दवा को लॉन्च किया गया।

योगगुरु रामदेव ने कोरोनिल की लॉन्चिंग के दौरान कहा कि हम ये कहते हुए गौरव अनुभव कर रहे हैं कि कोरोना की पहली आयुर्वेदिक, क्लीनिकली कंट्रोलड, ट्रायल, एविडेंस और रिसर्च आधारित दवाई पतंजलि रिसर्च सेंटर और NIMS के संयुक्त प्रयास से तैयार हो गई है।

Provide Comments :


Advertisement :