Forgot password?    Sign UP
कुशीनगर एयरपोर्ट बनेगा UP का चौथा अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट

कुशीनगर एयरपोर्ट बनेगा UP का चौथा अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट


Advertisement :

2020-06-25 : हाल ही में, 24 जून 2020 को केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में चौथे इंटरनैशनल एयरपोर्ट को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। पाठकों को बता दे की यूपी के लखनऊ, वाराणसी और नोएडा के बाद अब कुशीनगर में भी एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट का शुक्रिया अदा किया। सीएम योगी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कुशीनगर में बरसों से इंटरनैशनल एयरपोर्ट की मांग की जा रही थी। यह मामला काफी दिनों से लंबित पड़ा हुआ था।

मुख्यमंत्री योगी ने एक बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार ने 590 एकड़ का जमीन पहले ही अधिग्रहण कर लिया था। लगभग ₹190 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया जारी थी। यूपी सरकार ने अक्टूबर 2019 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ एमओयू भी साइन किया था। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी थी कि आगे की कार्रवाई एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करे।

Provide Comments :


Advertisement :