Forgot password?    Sign UP
त्रिपुरा सरकार ने छात्रों के लिए शुरू की ‘एकटू खेलों, एकटू पढ़ों’ योजना

त्रिपुरा सरकार ने छात्रों के लिए शुरू की ‘एकटू खेलों, एकटू पढ़ों’ योजना


Advertisement :

2020-06-25 : हाल ही में, कोरोना वायरस महामारी के कारण स्कूल बंद रहने के मद्देनजर त्रिपुरा सरकार ने छात्रों को मोबाइल फोन के जरिये पढ़ाने की एक विशेष पहल की है। जिसका नाम है ‘एक्टू खेलो, एक्टू पढ़ो’। राज्य के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, “मार्च में लॉकडाउन की घोषणा हुई थी और तभी से स्कूलों के दोबारा खुलने पर अनिश्चितता बरकरार है। इसलिए हमने कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए 25 जून से एक नई परियोजना शुरू की है- ‘एक्टू खेलो, एक्टू पढ़ो।’

उन्होंने बताया कि दूरदराज के गांवों में जहां इंटरनेट और टीवी नेटवर्क की सुविधा नहीं है वहां भी लोगों के पास मोबाइल फोन हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा की, “जिनके पास एंड्रॉयड फोन हैं उन्हें व्हाट्सऐप के जरिये और अन्य को एसएमएस के जरिये पाठ्य सामग्री मिल सकती है। इसके लिए माता-पिता के फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। और दिशा निर्देशों के अनुसार पाठ और अभ्यास कार्य छात्रों के मोबाइल फोन पर प्रतिदिन सुबह भेजा जाएगा और उनके प्रदर्शन का आकलन दोपहर में किया जाएगा।“

Provide Comments :


Advertisement :