Forgot password?    Sign UP
स्विस बैंकों में धन जमा करने के मामले में भारत को मिला 77वां स्थान

स्विस बैंकों में धन जमा करने के मामले में भारत को मिला 77वां स्थान


Advertisement :

2020-06-27 : हाल ही में, स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीय नागरिकों तथा कंपनियों के जमा धन के मामले में भारत तीन स्थान फिसलकर 77वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साल भारत इस सूची में 74वें स्थान पर था। स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) द्वारा जारी वार्षिक बैंकिंग आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय नागरिकों और कंपनियों द्वारा धन जमा करने के मामले में भारत काफी निचले पायदान पर आता है। इस सूची में ब्रिटेन पहले स्थान पर कायम है।

स्विस बैंकों में विदेशियों द्वारा जमा धन में भारतीयों का हिस्सा मात्र 0.06 प्रतिशत है। वहीं, 2019 के अंत तक सूची में पहले स्थान पर रहने वाले ब्रिटेन के नागरिकों का कुल जमा धन में हिस्सा 27 प्रतिशत है। एसएनबी के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारतीय नागरिकों तथा कंपनियों (भारत में स्थित शाखाओं के जरिए जमा सहित) का स्विस बैंकों में जमा धन 2019 में 5.8 प्रतिशत घटकर 89.9 करोड़ स्विस फ्रैंक (6,625 करोड़ रुपये) रह गया।

स्विस बैंकों में धन ज़मा करने वाले 5 शीर्ष देश इस प्रकार है...

1. ब्रिटेन

2. अमेरिका

3. वेस्ट इंडीज

4. फ्रांस

5. हांगकांग

Provide Comments :


Advertisement :