Forgot password?    Sign UP
मैरी डब्ल्यू जैक्सन के नाम पर रखा जाएगा NASA मुख्यालय का नाम

मैरी डब्ल्यू जैक्सन के नाम पर रखा जाएगा NASA मुख्यालय का नाम


Advertisement :

2020-06-28 : हाल ही में, NASA प्रमुख जिम ब्रिडेंस्टाकइन ने वाशिंगटन डीसी स्थित एजेंसी के हैडक्वाझर्टर का नाम ‘मैरी डब्ल यू जैकसन’ के नाम पर रखने का एलान किया है। पाठकों को बता दे की जैकसन गणितज्ञ और एयरोस्पेास इंजीनियर थीं जिन्होंयने अपनी शुरुआत वर्जीनिया में कंप्यूकटिंग यूनिट से शुरू की थी। वर्ष 2019 में उन्हें मरणोपरांत Congressional Gold Medal प्रदान किया गया था। मैरी डब्लगयू जैकसन, उस महिला का नाम है जिसने अमेरिकी स्पेrस एजेंसी में महलाओं के लिए राह खोली थी। वो इस एजेंसी में शामिल होने वाली पहली महिला थीं जो बतौर इंजीनियर इसमें शामिल हुई थीं।

मैरी डब्लइयू जैकसन के बारे में :-

# वर्जीनिया में पैदा होने वाली जैकसन ने वहां से ही अपनी पढ़ाई भी पूरी की थी।

# 1942 में उन्होंाने हैंप्टनन इंस्टिट्यूट से गणित और फिजीकल साइंस में डिग्री हासिल की थी।

# इसके बाद उन्हों ने कुछ समय तक गणित के टीचर के रूप में मैरीलैंड के स्कूील में अपनी सेवा दी।

# 1951 में नेशनल एडवाइजरी कमेटी फॉर एयरोनॉटिक्स द्वारा नियुक्तू हुईं।

# 1958 में यही नासा के रूप में स्था पित हुआ। यहां पर काम करते हुए उन्हेंह ह्यूमन कंप्यूटर की संज्ञा दी गई थी।

# उन्होंाने नासा की सुपरसॉनिक प्रेशर टनल में कई तरह के प्रयोग किए।

# इसके बाद उनके अधिकारी ने उन्हें् ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनने का सुझाव दिया। इसको मानते हुए उन्हों ने इसे पूरा किया और गणितज्ञ से इंजीनियर बन गईं और नासा के मिशन में अहम भूमिका निभाती चली गईं।

# और 11 फरवरी 2005 में उनका वर्जीनिया में ही निधन हुआ था।

Provide Comments :


Advertisement :