केंद्र सरकार ने तुषार मेहता को अगले 3 साल के लिए सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया
2020-07-01 : केंद्र सरकार ने हाल ही में, उच्चतम न्यायालय के लिए अपने कानून अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वरिष्ठ वकील तुषार मेहता को सॉलिसिटर जनरल के रूप में तीन वर्षो के लिए फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। पाठकों को बता दे की इसके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता केके वेणुगोपाल को देश के अटॉर्नी जनरल के पद पर एक वर्ष के लिए फिर से नियुक्त किया गया है। वहीँ वरिष्ठ अधिवक्ता पिंकी आनंद और एएनएस नादकर्णी को अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में हटा दिया गया है।
और विक्रमजीत बनर्जी, अमन लेखी, माधवी दीवान, केएम नटराज और संजय जैन को तीन साल के लिए सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है। नियुक्ति समिति ने हाई कोर्ट के लिए भी पांच अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल की नियुक्ति को मंजूरी दी है। इनमें कलकत्ता हाई कोर्ट के लिए वाईजे दस्तूर, दिल्ली हाई कोर्ट के लिए चेतन शर्मा, मद्रास हाई कोर्ट के लिए आर शंकरनारायणन, पटना हाई कोर्ट के लिए डॉ. कृष्ण नंदन सिंह और गुजरात हाई कोर्ट के लिए देवांग गिरीश व्यास शामिल हैं।