HDFC बैंक ने किसानों के लिए लॉन्च की ‘ई-किसान धन’ ऐप
2020-07-02 : हाल ही में, HDFC बैंक ने किसानों के लिए एक खास ‘e-Kisaan Dhan’ नामक ऐप लॉन्च किया है। पाठकों को बता दे की इस ऐप की मदद से देश के किसान अपने मोबाइल पर कृषि और बैंकिंग से जुड़ी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। यह ऐप कृषि गतिविधियों से जुड़े लोगों को जानकारी व सूचना उपलब्ध करा ग्रामीण इकोसिस्टम की जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है।
इसके साथ ही यह ऐप किसानों को कई वैल्यू एडेड सर्विस उपलब्ध कराएगा, जैसे- मंडी के भाव, कृषि से जुड़ी नई खबरें, मौसम की सूचना, बीज की वैरायटी पर जानकारी, एसएमएस एडवायजरी, ई-पशुहाट, किसान टीवी आदि। ऐप पर सरकार की नई स्कीम्स की सूचना और उनका कैसे लाभ लिया जा सकता है, इसकी जानकारी भी मिलेगी।