Forgot password?    Sign UP
जोया खान बनी कॉमन सर्विस सेंटर में भारत की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर

जोया खान बनी कॉमन सर्विस सेंटर में भारत की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर


Advertisement :

2020-07-05 : हाल ही में, गुजरात के वडोदरा जिले में जोया खान भारत में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर (Transgender Operator) बनी हैं। जोया खान का उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को डिजिटल युग के साथ चलना सिखाना है और समुदाय के लोगों को इसके साथ जीना सीखाना है। पाठकों को बता दे की कॉमन सर्विस सेंटर भारत सरकार द्वारा ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों पर ई-सेवा पहुंचाने के लिए दी जाने वाली सुविधाएं हैं। यह सुविधाएं उन क्षेत्रों में दी जाती है, जहां कंप्यूटर और इंटरनेट की उपलब्धता ना के बराबर है, या फिर है ही नहीं।

जोया खान वड़ोदरा की LGBT समुदाय से जुड़ी एक ट्रांसजेंडर हैं और वो पहले से ही सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं। जब CSC के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आसिफ खान के संपर्क में जोया आईं, तब उन्होंने उनको CSC ज्वॉइन करने के लिए प्रेरित किया और CSC जो काम करती हैं, वो समझाया।

Provide Comments :


Advertisement :