
ओडिशा सरकार ने भूमिहीन किसानों को कृषि लोन देने के लिए ‘बलराम’ योजना शुरू की
2020-07-06 : हाल ही में, ओडिशा सरकार ने भूमिहीन किसानों को कृषि लोन देने के लिए एक योजना शुरू की है जिसका नाम है ‘बलराम योजना’। पाठकों को बता दे की इस योजना के तहत कोरोना वायरस महामारी के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे करीब सात लाख भूमिहीन किसानों को 1,040 करोड़ रुपये का कर्ज दिया जाएगा। कृषि और कृषक सशक्तीकरण विभाग के सचिव सौरभ गर्ग ने कहा कि भूमिहीन किसान पहले कृषि लोन लेने में सक्षम नहीं थे। अब उन्हें संयुक्त देयता समूहों के माध्यम से लोन मिलेगा, जो ‘सामाजिक गारंटी’ के रूप में कार्य करेगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह योजना राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि गांव के कृषि कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर लागू करेंगे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर समन्वय और निगरानी के लिये एक उपयुक्त संस्थागत तंत्र तैयार करने का भी निर्देश दिया।