Forgot password?    Sign UP
CBSE ने शिक्षकों और छात्रों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण हेतु Facebook से साझेदारी की

CBSE ने शिक्षकों और छात्रों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण हेतु Facebook से साझेदारी की


Advertisement :

2020-07-06 : हाल ही में, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा की कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook के साथ मिलकर छात्रों और शिक्षकों के लिए डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन स्वास्थ्य तथा ऑगमेंटिड रियलिटी पर पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘मैं सीबीएसई और फेसबुक को साझेदारी में शिक्षकों के लिए ऑगमेंटिड रियलिटी तथा छात्रों के लिए डिजिटल सुरक्षा एवं ऑनलाइन स्वास्थ्य पर कार्यक्रम शुरू करने के लिए बधाई देता हूं। मैं शिक्षकों और छात्रों को छह जुलाई से शुरू हो रहे कार्यक्रमों के लिहाज से आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।

इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के ऑनलाइन रहने के दौरान उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए भविष्य के लिए उन्हें तैयार करना है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ये प्रारूप माध्यमिक स्कूलों के छात्रों के लिए हैं। पाठ्यकम सीबीएसई की वेबसाइट पर है। इस साझेदारी की अगुवाई फेसबुक फॉर एजुकेशन कर रही है जो फेसबुक की वैश्विक पहल है।

Provide Comments :


Advertisement :