
वाल्टेरी बोटास ने जीता ऑस्ट्रिया फॉर्मूला वन रेस का खिताब
2020-07-07 : हाल ही में, 05 जुलाई 2020 को ऑस्ट्रिया फॉर्मूला वन रेस के खिताब पर फिनलैंड के वाल्टेरी बोटास ने कब्जा जमाया है। विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन को पांच सेकेंड की “टाइम पेनल्टी” के कारण चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। इस रेस में तीन बार एक सेफ्टी कार की वजह से बाधा पहुंची तथा 20 में से नौ ड्राइवर रेस पूरी नहीं कर पाए। इनमें रेड बुल्स के मैक्स वर्सटापेन और अलेक्सांद्र अलबोन भी शामिल थे।