Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल की नर्स ‘कला नारायणसामी’ को मिला सिंगापुर में राष्ट्रपति पुरस्कार

भारतीय मूल की नर्स ‘कला नारायणसामी’ को मिला सिंगापुर में राष्ट्रपति पुरस्कार


Advertisement :

2020-07-27 : हाल ही में, सिंगापुर में कोरोना महामारी (Singapore coronavirus) के दौरान एक योद्धा के तौर पर काम करने वाली भारतीय मूल की नर्स कला नारायणसामी को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पाठकों को बता दे की सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीम याकूब द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र, एक ट्रॉफी और 10,000 SGD (Singapore currency) की राशि दी गई है।

यह भी ध्यान दे की राष्ट्रपति पुरस्कार उन नर्सों को मान्यता देता है जिन्होंने निरंतर बेहतर प्रदर्शन और रोगी की देखभाल, शिक्षा, अनुसंधान और प्रशासन में योगदान दिया है सही मायनों में कोरोना महामारी में रोगी के हर Coronavirus update पर ध्यान दिया है। वर्ष 2000 में इसकी शुरूआत के बाद से अभी तक 77 नर्सों को पुरस्कृत किया जा चुका है।

कला नारायणसामी के बारे में :-

# नारायणसामी वुडलैंड्स हेल्थ कैंपस में नर्सिंग की उप निदेशक हैं

# जिन्हें महामारी के दौरान संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं का उपयोग करने के लिए सम्मानित किया गया है

# जो उन्होंने 2003 के गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (सार्स) के प्रकोप के समय सीखी थी।

# नारायणसामी वर्तमान में वुडलैंड हेल्थ कैंपस के लिए नियोजन में शामिल हैं, जो 2022 में खोला जाएगा।

कोरोना वायरस के बारें में (What is coronavirus in hindi) :-

# कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है।

# कोरोना वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है।

# कोरोना वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान (China coronavirus) में शुरू हुआ था।

# WHO के अनुसार, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं।

# हालाँकि भारत (Coronavirus india) में भी इसके मामले निरंतर अब बढ़ते जा रहे है।

Provide Comments :


Advertisement :