Forgot password?    Sign UP
IIM Kozhikode ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर ‘Veli Band’ नामक डिवाइस विकसित किया

IIM Kozhikode ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर ‘Veli Band’ नामक डिवाइस विकसित किया


Advertisement :

2020-07-27 : हाल ही में, कोरोना महामारी के दौर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड (IIM Kozhikode) ने वियरेबल डिवाइस ‘Veli Band’ को बनाया है। इसकी खासियत यह है की ये बैंड किसी दूसरे के पास आते ही अलार्म बजाने लगता है और इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग करने में मदद करता है। इसके अलावा Veli Band लोकेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का इस्तेमाल करता है। जोकि किसी ऑर्गेनाइजेशन को महामारी की मौजूदा स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में मदद कर सकता है।

Veli Band के बारे में :-

# ये फीमेल लीडरशिप वाला स्टार्टअप है।

# इस डिवाइस को रिस्ट में पहना जाना है।

# ये दूसरे डिवाइसेज के साथ इंटरेक्शन का भी ट्रैक रखता है।

# इसमें रिचार्जेबल बैटरी है और ये डिटेक्शन के लिए ब्लूटूथ लो एनर्जी का इस्तेमाल करता है।

Provide Comments :


Advertisement :