
आंध्रप्रदेश सरकार ने साइबर क्राइम के खिलाफ ‘E-Raksha Bandhan’ प्रोग्राम लांच किया
2020-08-04 : हाल ही में, आंध्रप्रदेश राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर साइबर क्राइम के खिलाफ ‘E-Raksha Bandhan’ (ई-रक्षाबंधन) प्रोग्राम लांच किया है। पाठकों को बता दे की इस कार्यक्रम के जरिए आंध्रप्रदेश की CID और पुलिस लोगों को वर्चुअल माध्य म के जरिए साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करेगी।
E-Raksha Bandhan (ई-रक्षाबंधन) प्रोग्राम के बारें में :-
# इसमें साइबर क्राइम से युवाओं, बच्चोंर और महिलाओं को बचने के उपाय सुझाए जाएंगे।
# इसमें विशेषज्ञ लोगों को साइबर क्राइम के प्रकार और ऐसे अपराधों से बचने के उपाय बताएंगे।
# इसके अलावा इसमें एफएम रेडियो के जरिए भी लोगों से मुखातिब होने की योजना है।
# एफएम रेडियो छात्रों के लिए प्रतियोगिताएं और वार्ता के कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे।