 
								इरफान अली बने अगले President of Guyana
                                    2020-08-04 : हाल ही में, मोहम्मद इरफान अली को गुयाना का अगला राष्ट्रपति (President of Guyana) चुना गया है। इरफान अली विपक्षी पीपुल्स प्रोग्रेसिव पार्टी (PPP) के नेता हैं। पाठकों को बता दे की वह डेविड आर्थर ए. ग्रेंजर की जगह लेंगे। यह भी ध्यान दे की डेविड ए. ग्रेंजर पार्टनरशिप फॉर नेशनल यूनिटी एंड अलायंस फॉर चेंज (ANPU-AFC) के नेता हैं। 
पीपुल्स प्रोग्रेसिव पार्टी (PPP) ने नेशनल असेंबली में 233,336 वोटों के साथ 65 सीटों में से 33 सीटें जीतीं, जबकि APNU-AFC ने 217,920 वोटों के साथ कुल 31 सीटें ही जीत सकी।
									
 
							 
												