
जर्मन फुटबॉलर, बेनेडिकट होवेडेस (Benedikt Howedes) ने फुटबॉल खेल से संन्यास की घोषणा की
2020-08-04 : हाल ही में, 31 जुलाई 2020 को जर्मनी के फुटबॉलर, बेनेडिकट होवेडेस (Benedikt Howedes) ने फुटबॉल खेल से संन्यास की घोषणा कर दी है। बता दे की बेनेडिकट होवेडेस ने जर्मनी को वर्ष 2014 में विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 32 साल के हावेड्स ने पिछले महीने आपसी रजामंदी से लोकोमोटिव मॉस्को को छोड़ने का फैसला किया था जबकि कोरोना वायरस महामारी के कारण रूसी लीग को भी निलंबित कर दिया गया था।
बेनेडिक्ट हॉवेड्स वर्ष 2011-17 के दौरान जर्मन नेशनल टीम के लिए 44 बार मैदान पर उतरे है। सितंबर 2007 में, जर्मन फुटबॉल एसोसिएशन ने उन्हें फ्रिट्ज वाल्टर मेडल, अंडर -19 गोल्ड मेडल से सम्मानित किया, जो सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ियों को दिया जाता है।