
भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) की 78 वीं वर्षगांठ मनाई गयी
2020-08-08 : हाल ही में, 08 अगस्त 2020 को पुरे देश में भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) की 78 वीं वर्षगांठ मनाई गयी है. 08 अगस्त के दिन पहली बार महात्मा गांधी (Father of india) ने भारत छोड़ो आंदोलन के तहत अंग्रेजों हुकूमत के सामने केवल आजादी की शर्त रखी। इस आंदोलन के खिलाफ ब्रिटिश हुकूमत ने सख्ती का परिचय तो दिया लेकिन देशभर में Bharat chhodo andolan उग्र रूप लेने के बाद इस बात के संकेत दे दिए कि द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त होने के बाद भारत को आजाद मुल्क घोषित कर दिया जाएगा।
भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) के बारें में :-
# भारत छोड़ो आंदोलन द्वितीय विश्वयुद्ध के समय 8 अगस्त 1942 को आरंभ हुआ था।
# इसका मकसद मकसद भारत मां को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद (Freedom movement) कराना था।
# ये आंदोलन देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ओर से चलाया गया था।
# महात्मा गाँधी ने इसकी शुरूआत मुम्बई के आजाद मैदान से की थी।