
हरदयाल प्रसाद बने PNB Housing Finance के नए MD & CEO
2020-08-10 : हाल ही में, हरदयाल प्रसाद (Hardayal Prasad) पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) के नए MD & CEO बने है। बता दें की प्रसाद ने गत महीने ही SBI Card को छोड़ा था। फिलहाल नीरज व्यास पंजाब नेशनल बैंक प्रवर्तित इस कंपनी के अंतरिम प्रमुख का कार्यभार देख रहे हैं। प्रसाद 10 अगस्त को कार्यभार संभालेंगे।
हरदयाल प्रसाद (Hardayal Prasad) के बारें में :-
# प्रसाद के पास बैंक क्षेत्र में काम करने का अच्छा-खासा अनुभव है।
# पहले वह एसबीआई में अंतरराष्ट्रीय परिचालन देख रहे थे।
# उसके बाद वह एसबीआई की प्रवर्तक कंपनी एसबीआई कार्ड में गये।
# एसबीआई से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद पिछले महीने उन्होंने प्रबंध निदेशक और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया।