
हर्ष कुमार भानवाला बने Capital India Finance के नए कार्यकारी अध्यक्ष
2020-08-12 : हाल ही में, हर्ष कुमार भानवाला (Harsh Kumar Bhanwala), कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड (Capital India Finance) के नए कार्यकारी अध्यक्ष बने है। पाठकों को बता दे की कैपिटल इंडिया में शामिल होने से पहले, भानवाला छह साल तक नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) के चेयरमैन थे और 26 मई, 2020 को कार्यालय खत्म हो गया था।
कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड (CIFL) एक एकीकृत वित्तीय सेवा मंच है और यह भारतीय कॉर्पोरेट्स को उनकी वृद्धि और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए अनुकूलित वित्तीय समाधान प्रदान करता है। हर्ष कुमार भानवाला ने IIM, अहमदाबाद से प्रबंधन में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है।