Forgot password?    Sign UP
पेटीएम ने भारत का पहला Pocket Android POS डिवाइस लॉन्च किया

पेटीएम ने भारत का पहला Pocket Android POS डिवाइस लॉन्च किया


Advertisement :

2020-08-12 : हाल ही में, ई-कॉमर्स कम्पनी पेटीएम ने भारत का पहला Pocket Android POS डिवाइस लॉन्च किया है। कम्पनी के मुताबिक इसे (POS machine) छोटे व्यवसायों के लिए लॉन्च किया है जिससे कॉन्टैक्टलेस पेंमेंट किया जा सकेगा। इस डिवाइस को 499 रुपये (POS machine price) महीने देकर किराए पर लिया जा सकता है इसे फोन की तरह डिज़ाइन किया गया है।

फर्म का कहना है कि Paytm pos machine की स्कैन टू ऑर्डर सेवा के साथ आती है जिसे धीरे-धीरे रेस्टोरेंट्स और टेकअवे जॉइंट्स पर रखवा दिया जाएगा। डिवाइस में 4.5 इंच की टच स्क्रीन है, ये 12mm मोटा है इसका वज़न 163 ग्राम है। पेटीएम का कहना है कि इसमें पावरफुल प्रोसेसर है, लंबी चलने वाली बैटरी और क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए इन बिल्ट कैमरा भी है।

Provide Comments :


Advertisement :